Skip to main content

Posts

Showing posts with the label message

WhatsApp ला रहा है Auto delete फीचर, जिससे कुछ समय बाद खुद डिलीट हो जाया करेंगे मैसेज-

WhatsApp इस दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन गया है, ओर जबसे desktop version आया है WhatsApp का तबसे आफिस में Team के लोगो को connect करके काम करने में आसानी हो गयी है, ओर एक बहुत ही लाभदायक कदम भी रहा है WhatsApp के लिए desktop version बनाने के बाद उसको इस्तेमाल में लाना। किया आपने कभी सोचा था कि WhatsApp Auto delete message फीचर के जैसा भी WhatsApp यूजर के लिए कोई ऐसा अपडेट लाएगा, जिससे आप अपने समय के अनुसार किसी भी चैट में अनचाहे message जो आप किसी बातचीत में नही रहना देना चाहते है ओर बात खत्म होने के बाद आप उनको Auto delete message करना चाहते हैं तो आप बिलकुल आने वाले समय मे अपने WhatsApp एकाउंट से कर पाएंगे, ये एक बहुत बड़ी खुशखबरी है WhatsApp यूजर के लिए। WhatsApp जबसे facebook ने खरीदा है तब से लेकर WhatsApp जल्दी-जल्दी नए updates आते रहते है। WhatsApp ने हाल ही में मोस्ट अवेटिड फीचर Dark Mode को लॉन्च किया था। लंबे समय से लोग इस फीचर का इंतजार कर रहे थे, लेकिन WhatsApp के  Dark mode फीचर का WhatsApp यूजर ने काफी मजाक उड़ाय...

Whatsapp Hidden Feature: ब्लू टिक के बिना भी आप जान सकते हैं कि आपका मैसेज पढ़ा गया है या नहीं।

ब्लू टिक से पहले, Whatsapp एक ही मार्क दिखाता था जब हम मैसेज भेजते थे अपने दोस्तो को, लेकिन वो Whatsapp ने बदल दिया है जो कि अब मैसेज भेजने ओर मैसेज के डिलीवरी होने के बाद अब दो ग्रे टिक आते है। Whatsapp ब्लू टिक अबसे आसान तरीका है ये जानने का की आपका मैसेज जो आपने अपने दोस्त को भेजा है किया वो आपके दोस्त तक पहुँच गया है या नही, अगर आपका मैसेज दो ब्लू टिक दिखाता है तो इसका मतलब आपका मैसेज आपके दोस्त के पास चला गया है, अब चाहे आपका दोस्त आपके मैसेज का रिप्लाई करें या ना करें। लेकिन ब्लू टिक आने बाद आपका मैसेज वहां पहुँच जाता है जहाँ आप भेजना चाहते थे। हालांकि , Whatsapp ने ब्लू टिक को बंद करने का बहु ऑप्शन दे रखा है, अगर हम चाहे तो ब्लू टिक ऑप्शन को बंद कर सकते है। Blue tick का इतिहास - इससे पहले हम आगे बढ़ते है आइये नजर डालते है Whatsapp के ब्लू टिक फ़ीचर के इतिहास पर। सबसे पहले Whatsapp ने 'ब्लू टिक' 2014 में प्रसारित किया था, ब्लू कलर का मतलब था कि जो आपने मैसेज अपने दोस्त को भेजा था वो उसने पढ़ लिया है। लेकिन फिहलाल में Whatsapp सिर्फ और सिर्फ एक ही टिक मार्क...