Skip to main content

Posts

Showing posts with the label computer

दुनिया को कट, कॉपी, पेस्ट देने वाले वेज्ञानिक टेसलर का निधन ।

दुनिया को कट, कॉपी, पेस्ट जैसी कमांड देने वाले दिग्गज अमेरिकी कंप्यूटर वेज्ञानिक लॉरेंस "लैरी टेसलर" का निधन ही गया है। वह 74 वर्ष के थे। टेसलर ने ये कमांड 1973 में ईजाद की थी। कंप्यूटर की दुनिया मे ये कमांड रोजाना अनगिनत बार इस्तेमाल की जाती है। उनके निधन से अमेरिका के सिलिकॉन वैली शहर में शोक की लहर है। उन्होंने इसी शहर से अपना कैरियर सुरु किया था। अमेरिका कंपनी ज़ेरॉक्स कॉर्पोरेशन ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, ' कट, कॉपी ओर पेस्ट के खोजकर्ता ओर ज़ेरॉक्स के पूर्व शोधकर्ता लैरी टेसलर का सोमवार को निधन हो गया। हमारे रोजमर्रा के काम को आसान करने वाले शख्श को श्रंद्धांजलि।' जबकि सिलिकॉन वैली के कंप्यूटर हिस्ट्री म्यूजियम ने ट्वीट में कहा, 'टेसलर ने कट कॉपी ओर पस्टेक आविष्कार कर सभी के लिए कंप्यूटर साइंस ट्रेनिंग को आसान बनाया।' टेसलर ने ज़ेरॉक्स पाल आल्टो रिसर्च सेंटर के अलावा अमेज़न, एप्पल, ओर याहू में भी काम किया था। एप्पल में उन्होंने मुख्य वेज्ञानिक के रूप में 1980 से लेकर 1997 तक अपनी सेवाएं दी थी। ==============================================...