Skip to main content

Posts

Showing posts with the label security

Credit Card ओर Debit Card के सिक्योरिटी को लेकर बदलाव किए गए नियम के बारें में जाने।

दोस्तो हमारे देश मे 2014 के बाद जबसे अम्बानी ने Jio के फ्री INTERNET सर्विस का ऑफर दिया था, उस दिन से हमारे देश मे डिजिटल छेत्र में क्रांति आ गयी, कुछ भी चीज़ रातोरात धड़ल्ले से प्रशिद्ध हों जाती है ओर अगले ही दिन पूरा भारत उ से जानने लगता है। दोस्तो Internet का अपने मोबाइल में ज्यादा इस्तेमाल के कारण हम नुख्सान उठा रहे हैं। Android Playstore पर बहुत ऐसी App है जो आपसे परमिशन के नाम पर आपकी ऐसी प्राइवेसी से समझौता कर लेती है जिससे कि आपकी आपके मोबाइल में छुपी हुई गुप्त जानकारी उनतक उन अप्प के द्वारा पहुँच जाती है, ओर फिर आपको ब्लैकमेल करके या आपके details से आपको कॉल करके आपके डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पैसे ले जाएगा और उसके बाद आपका बैंक एकाउंट खाली हो जाएगा। तो बैंक एकाउंट कस्टमर को मद्देनजर रखते हुए RBI यह नियम लाया गया है। डिजिटल ट्रांजेक्शन से जुड़े फ्रॉड पर रोक लगाने के लिए रिजर्व बैंक के नए नियम 16 मार्च (सोमवार) से लागू हो जाएंगे। इन नियमों से डेबिट और क्रेडिट कार्ड के दुरुपयोग पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। आरबीआई ने इस संबंध में जनवरी 2020 में अधिसूचना जारी की थी। य...