Skip to main content

Posts

Showing posts with the label hindi

Youtube से कोई भी चैनल कैसे पैसे कमाते हैं।

सभी जानते है Youtube ने बहुत लोगो को सेलेबेरिटी बनाया है और अब बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेबेरिटी Youtube पर अपना चैनल बना कर लोगो को अपनी रोजाना की ज़िंदगी के बारे में दिखा रहे हैं और उनके फैन उनके चैनल को काफ़ी पसंद कर रहे है और भारी मात्रा में उनके चैनल को Subscribe कर रहे हैं। आप देंखें तो हिंदुस्तान में 2014 के बाद बहुत से ऐसे नाम है जो एक आम इंसान की तरह अपनी ज़िंदगी जी रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने मोबाइल और INTERNET के दम पर अपना नाम भारत की मोस्ट फॉलोवर वाले सेलेबेरिटी में आ गए हैं। जैसे कि आप सभी जानते है भारत के सबसे ज्यादा trending वीडियो बनाने वाले लोगो के कुछ नामों को Amit Bhadana, Ashish Chanchlani, Round2Hell, Chauhan Vines, BB ki Vines, Carry Minati ओर बहुत से ऐसे नाम जिन्होंने सिर्फ और सिर्फ YouTube के दम पर अपना नाम कमाया है। हर कोई चाहता है digitally पैसा कमाने की जिसमे सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके लोग पैसा कमाने चाह रहे हैं, लेकीन लोग चाहते हैं उनके चैनल पर पहले दिन से पैसा आने लगे जोकि अशम्भव है। कोई भी सोशल मीडिया नेटवर्क आपको तबतक पैसा कमाने का ...