Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बचाये

मोबाइल फोन को Hack होने से बचाने के लिए इन 9 Android Apps को तुरंत डिलीट कर दे।

इस डिजिटल जमाने में कोई नही चाहेगा कि उसके फोन को कोई hack करके उसकी सारी गुप्त जानकारी, जिसको वो कभी किसी के साथ शेयर नही करना चाहेगा, उसको कोई बिना बताए उससे वो चोरी कर ले। अगर ना चाहते हुए भी ऐसा हो जाता है तो उसके साथ बहुत बड़ा धोखा हो जाता है और लाखों का नुख्सान भी उठाना पड़ जाता है। लेकिन मोबाइल को hack करने के बहुत तरीके है , जिससे कोई भी आसानी से आपकी सारी जानकारी चुरा ले जा सकता है और आपको illegal कामो में फंसा सकता है। लेकिन आपके लिए हम कुछ ऐसी जानकारी लाये है जिससे काफी हद तक अपने मोबाइल फोन को hack होने से बचा सकते हो। इस आर्टिकल को हम आपको कुछ ऐसी Android apps के बारे में बताएंगे जिसको आप मोबाइल में Install कर लेते है ओर आपकी सारी गुप्त जानकारी कोई और चोरी कर लेता है। कैसे Hack करती है आपके मोबाइल की डिटेल- दोस्तो 9 ऐसी फेक apps है, जो कि अब तक प्लेस्टोर से 4,70,000 बार download कर ली गयी है। जो कि Preformance Optimization Tools का रूप धारण कर चुकी है, जिससे इस्तेमाल करके आप सोचते है की ये आपके मोबाइल को बिना हैंग किया चलायेगी ओर आपके फोन को Virus फ्री कर दे...