Skip to main content

Posts

Showing posts with the label WhatsApp पर Group Video कॉल कैसे करे- Step-By-Step हिंदी में।

WhatsApp पर Group Video कॉल कैसे करे- Step-By-Step हिंदी में।

दुनिया मे कोरोना वायरस की वजह से फैली महामारी के चलते लोगो को घर पर बंद रहना पड़ रहा है। लोगो का घरों में बंद रहने के कारण उनके बिज़नेस से लेकर बच्चो की पढ़ाई तक का नुकसान देश को उठाना पड़ रहा है। अभी फिलहाल में Zoom App लॉन्च हुई थी, जिसमे काफी संख्या में लोग जुड़कर ग्रुप में video call कर सकते है, लेकिन Zoom App की प्राइवेसी को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। अभी फिलहाल में WhatsApp ने Group video call का ऑप्शन दे दिया है। WhatsApp में आप अपने 8 साथियों के साथ ग्रुप कॉल कर सकते है, अभी WhatsApp पर एक बार मे 8 से ज्यादा व्यक्तियों को video call नही कर सकते है। जबसे facebook ने भारत की कंपनी Relaince JioMart से गटबंधन किया है तब से Facebook कंपनी WhatsApp भारत मे काफी invest कर रहा है। भारत मे कोरोना वायरस बीमारी के चलते पूरे देश मे सरकार ने lockdown घोषित कर रखा है, जिसके चलते सरकार ने लोगो मे सामाजिक दूरी बनाने का आह्वान किया था, सरकार के कहने पर लोगो ने सामाजिक दूरी बनाने का पालन किया और साथ मे घरों में ही रहकर इस खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए सरकार का साथ भी दिया। लेकिन lockdown के चल...