Skip to main content

Posts

Showing posts with the label same

Whatsapp पर नया नंबर पुराने एकाउंट पर एक ही फोन में कैसे update करें ।

Whatsapp आज की दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला सोशल मीडिया नेटवर्क बन चुका है। और  अब तो आप Whatsapp पर पुराने whatsapp के साथ नए नंबर को अपडेट कर सकते है, जिसमे की आपके पुराने whatsapp की चैट के साथ पिक्चर्स ओर वीडियो भी नए नंबर वाले Whatsapp पर आ जायेंगे। जिसमे की आप को कुछ आसान से Step को फॉलो करना होगा जो कि Whatsapp की FaQ ओर पालिसी के अनुसार है। Whatsapp कहता है कि आप अपने सारा डेटा जो व्हाट्सएप्प पर शेयर करते है जो कि किसी दोस्त या रिस्तेदार को करते है, वो आप सब ट्रांसफर कर सकते है जब भी कभी आप अपना व्हाट्सएप्प account का नंबर change करते है, ओर साथ-ही-साथ वो सब ग्रुप जिसमे आप ऐड हुए होते है या किसी ग्रुप के आप एडमिन होते है वो सब भी ऐसा ही रहेगा नंबर बदलने के बाद जैसा पुराने नंबर व्हाट्सएप्प एकाउंट पर था। लेकीन एक चीज़ हमेशा अपने धियान में रखे नंबर बदलते हुए वो डेटा तभी वापस आएगा, अगर आप नंबर एक ही फोन में बदलते हैं, जिसमे आप पुराने नंबर वाला व्हाट्सएप्प इस्तेमाल कर रहे थे। जब भी कभी आप नंबर बदलते हैं अपने व्हाट्सएप्प एकाउंट पर तो एक चीज़ हमेशा ध...