Skip to main content

Posts

Showing posts with the label read

WhatsApp पर delete मैसेज को कैसे पढ़ें।

WhatsApp दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला सोशल मीडिया नेटवर्क बन चुका है। अब तक कि 500 करोड़ लोगों के द्वारा उनके मोबाइल में डाउनलोड किया जा चुका है और साथ ही साथ 103k review के साथ 4.3 rating भी है। किसी भी कंपनी के सॉफ्टवेयर को App स्टोर से इतना ज्यादा मात्रा में डाउनलोड होना और उसकी इतनी बेहतरीन rating होना ये सॉफ्टवेयर की खुबियत दर्शाता है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp की ऐसे tricks के बारे में बताएंगे जो आपको शायद नही पता होगा।  WhatsApp ने साल 2017 में मेसेज भेजने के बाद उसे डिलीट करने का फीचर दिया था। इसका इस्तेमाल गलत कॉन्टैक्ट/ग्रुप को भेजे गए मेसेज को delete करने के लिए किया जाता है। Delete किए गए मेसेज को फिर से ऐक्सेस करने के लिए WhatsApp में कोई फीचर नहीं है। हालांकि, यहां हम आपको एक खास ट्रिक के बारे में बता रहे हैं जिससे कि आप delete किए गए मेसेज को पढ़ सकेंगे। हम सब जानते है की हम अपने original WhatsApp में किसी के भी द्वारा भेज दिए गए मैसेज को उनके ही द्वारा उसको भेजने के तुरंत बाद delete करने के बाद हम उनके मैसेज को नही पढ़ पा...

Whatsapp Hidden Feature: ब्लू टिक के बिना भी आप जान सकते हैं कि आपका मैसेज पढ़ा गया है या नहीं।

ब्लू टिक से पहले, Whatsapp एक ही मार्क दिखाता था जब हम मैसेज भेजते थे अपने दोस्तो को, लेकिन वो Whatsapp ने बदल दिया है जो कि अब मैसेज भेजने ओर मैसेज के डिलीवरी होने के बाद अब दो ग्रे टिक आते है। Whatsapp ब्लू टिक अबसे आसान तरीका है ये जानने का की आपका मैसेज जो आपने अपने दोस्त को भेजा है किया वो आपके दोस्त तक पहुँच गया है या नही, अगर आपका मैसेज दो ब्लू टिक दिखाता है तो इसका मतलब आपका मैसेज आपके दोस्त के पास चला गया है, अब चाहे आपका दोस्त आपके मैसेज का रिप्लाई करें या ना करें। लेकिन ब्लू टिक आने बाद आपका मैसेज वहां पहुँच जाता है जहाँ आप भेजना चाहते थे। हालांकि , Whatsapp ने ब्लू टिक को बंद करने का बहु ऑप्शन दे रखा है, अगर हम चाहे तो ब्लू टिक ऑप्शन को बंद कर सकते है। Blue tick का इतिहास - इससे पहले हम आगे बढ़ते है आइये नजर डालते है Whatsapp के ब्लू टिक फ़ीचर के इतिहास पर। सबसे पहले Whatsapp ने 'ब्लू टिक' 2014 में प्रसारित किया था, ब्लू कलर का मतलब था कि जो आपने मैसेज अपने दोस्त को भेजा था वो उसने पढ़ लिया है। लेकिन फिहलाल में Whatsapp सिर्फ और सिर्फ एक ही टिक मार्क...