Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

Live न्यूज़ / वीडियो कॉल / Live Streaming वीडियो Android मोबाइल में कैसे record करे ।A2Z Technical Solution।

एक समय था जब Audio कॉल को record करने के लिए मोबाइल में एक शांत App, जो कि कॉल को record करते समय किसी भी तरह की आवाज़ ना करता हो, को डाउनलोड करते थे लेकिन जैसे जैसे समय बदलता गया लोगो का मोबाइल के माध्यम से बात करने का तरीका भी Audio कॉल से वीडियो कॉल में बदल गया। सोशल मीडिया के डिजिटल जमाने में लोगो को आपसी संबन्द को बनाये रखने के लिये वीडियो कॉल का सहारा लेना पड़ता है। आज के डिजिटल जमाने मे सभी एक्टर ओर राजनीतिक राजनेता व अन्य प्रशिद्ध हस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों व चाहने वालो के लिए Live वीडियो Streaming के सहारे अपनी बात रखते है। कुछ ऐसे Android यूजर होते है जो कि live वीडियो कॉल या अन्य Live streaming विडियो को record करना चाहते है। अगर आप Android यूजर है और अपने Android मोबाइल में अपने दोस्तों की WhatsApp वीडियो कॉल, facebook messenger वीडियो कॉल, IMO वीडियो कॉल को record करना चाहते है या अपने मनपसंद एक्टर की Instagram/Facebook/ Twitter Live Streaming वीडियो को record करना चाहते है या फिर Live न्यूज़ को record करना चाहते है तो उसके लिए Android प्लेस्टोर से अ...

WhatsApp Update : WhatsApp के 5 न्यू features जो हर कोई नही जानता।

WhatsApp दुनिया का एक बेहतरीन और सबसे ज्यादा 2 बिलियन लोगो के द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाला Messenger App का दर्जा हासिल किया हुआ है।  सभी messenging App में WhatsApp नंबर 1 है, इसके बाद 1.3 बिलियन यूजर्स के साथ Facebook messenger और 1.1 बिलियन यूजर्स के साथ Chinese Messenging एप wechat है। इसके बाद Instagram पर 1 बिलियन यूजर्स और चाइनीज QQ में 800 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। Facebook के मालिक Mark zuckerberg के Reliance Jio में invest करने के बाद WhatsApp पर लगातार new updates आ रहे है।  एक समय था जब लोग सोशल मीडिया पर chat messenger से खुश थे, लेकिन जैसे-जैसे ऑडियो कॉल का मैसेंजिंग App में विकल्प आया है उसके बाद लोग बहुत कम chat करना पसंद करने लगे।  भारत में वWhatsApp के अब 400 मिलियन से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। नीती आयोग के CEO, अमिताभ कांत ने WhatsApp द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इस नंबर का खुलासा किया। Facebook के स्वामित्व वाले Instant Messenging App के लिए भारत सबसे बड़े बाजारों में से एक है। इस आर्टिकल के मदद से हमको आपको WhatsApp mess...

WhatsApp पर Group Video कॉल कैसे करे- Step-By-Step हिंदी में।

दुनिया मे कोरोना वायरस की वजह से फैली महामारी के चलते लोगो को घर पर बंद रहना पड़ रहा है। लोगो का घरों में बंद रहने के कारण उनके बिज़नेस से लेकर बच्चो की पढ़ाई तक का नुकसान देश को उठाना पड़ रहा है। अभी फिलहाल में Zoom App लॉन्च हुई थी, जिसमे काफी संख्या में लोग जुड़कर ग्रुप में video call कर सकते है, लेकिन Zoom App की प्राइवेसी को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। अभी फिलहाल में WhatsApp ने Group video call का ऑप्शन दे दिया है। WhatsApp में आप अपने 8 साथियों के साथ ग्रुप कॉल कर सकते है, अभी WhatsApp पर एक बार मे 8 से ज्यादा व्यक्तियों को video call नही कर सकते है। जबसे facebook ने भारत की कंपनी Relaince JioMart से गटबंधन किया है तब से Facebook कंपनी WhatsApp भारत मे काफी invest कर रहा है। भारत मे कोरोना वायरस बीमारी के चलते पूरे देश मे सरकार ने lockdown घोषित कर रखा है, जिसके चलते सरकार ने लोगो मे सामाजिक दूरी बनाने का आह्वान किया था, सरकार के कहने पर लोगो ने सामाजिक दूरी बनाने का पालन किया और साथ मे घरों में ही रहकर इस खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए सरकार का साथ भी दिया। लेकिन lockdown के चल...