Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

JioMart is live on WhatsApp: How to place an order from WhatsApp with JioMart / JioMart से WhatsApp पर Shopping कैसे करें

Facebook कंपनी WhatsApp के द्वारा और Reliance JioMart कंपनी में निवेश के तुरंत बाद ही इसको भारत के आम लोगो के बीच उतार दिया गया है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की "How to place an order from  WhatsApp with JioMart" मतलब की आप JioMart से WhatsApp के जरिये shopoing कैसे कर सकते है। WhatsApp और Reliance JioMart की deal के बाद सबसे ज्यादा फ़ायदा भारत के छोटे मोटे किराना स्टोर वाले कारोबारियों से लेकर बड़े शोरूम तक के कारोबारियों को होगा। लेकिन लोगो को शुरूआत में इससे जुडने के लिए कुछ जानकरी का होना बहुत आवश्यक है, जैसे कि सबसे पहले WhatsApp पर JioMart से shoppig करने के लिए आपको "How to Place an order from Reliance JioMart with WhatsApp" मतलब की "JioMart से WhatsApp के जरिये कैसे Shopping कर सकते है" जानकरी का होना आवश्यक है। ये online shopping करने का एक बहुत ही आसान और तेज गति से प्राप्त होने वाले जरूरतमंद वस्तु का बड्या विकल्प होगा। चलिए आइये जानते है की "How to place an order from WhatsApp with JioMart" मतलब की आप JioMart से WhatsApp क...

Facebook के मालिक Mark Zuckerberg ने मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Jio में किया 43574 करोड़ का Investment-

Facebook दुनिया का एकमात्र ऐसा सोशल मीडिया नेटवर्क बना जो कि Android प्लेस्टोर से 5 बिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है और साथ मे 97 million लोगो के review के साथ-साथ 4.2 rating स्टार के साथ अभी भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला माध्यम बना हुआ है।  फेसबुक (Facebook) इंटरनेट पर स्थित एक निःशुल्क सामाजिक नेटवर्किंग सेवा है जिसके माध्यम से इसके सदस्य अपने मित्रों, परिवार और परिचितों के साथ संपर्क रख सकते हैं। यह Facebook Inc. नामक निजी कंपनी द्वारा संचालित है। इसके प्रयोक्ता नगर, विद्यालय, कार्यस्थल या क्षेत्र के अनुसार गठित किये हुए नेटवर्कों में शामिल हो सकते हैं और आपस में विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। इसका आरंभ 2004 में हार्वर्ड के एक छात्र मार्क ज़ुकेरबर्ग ने की थी। तब इसका नाम द फेसबुक था। कॉलेज नेटवर्किग जालस्थल के रूप में आरंभ के बाद शीघ्र ही यह कॉलेज परिसर में लोकप्रिय होती चली गई। कुछ ही महीनों में यह नेटवर्क पूरे यूरोप में पहचाना जाने लगा। अगस्त 2005 में इसका नाम फेसबुक कर दिया गया। फेसबुक में अन्य भाषाओं के साथ हिन्दी में भी काम करने की सुविधा है। Face...

Instagram की story में live sticker कैसे लगायें , यहाँ देंखें।

Instagram सोशल मीडिया के बेहतरीन प्लेटफार्म में से एक बेहतरीन प्लेटफार्म बन चुका है। ओर अगर आपके एकाउंट्स पर अच्छे फ़ॉलोवर है तो आप अपने फॉलोवर को एक बेहतरीन images या videos के साथ live sticker को जोड़कर शेयर करके उनको Attract कर सकते है। बहुत से आपके फॉलोवर भी चाहते होंगे कि वो भी आपकी तरह अपनी Instagram story पर Live Sticker को कैसे लगा सकते है। बहुत ही आसान है, Instagran की अपनी story पर Live Sticker को लगाना, आइये जानते है Step by Step आप कैसे अपनी Instagram की story पर live sticker कैसे लगा सकते है। 1. सबसे पहले आप अपनी Instagram की story पर लगाने के लिए एक पिक्चर लेंगे और Instagram की story पर जाकर उस पिक्चर को लगा देंगे। 2. फिर आपको Instagram की story पर डाली गई पिक्चर पर ऊपर की साइड में अल्फाबेट की साइड नंबर 3 पर स्टीकर का ऑप्शन है। बाकी ये story में Sticker का ऑप्शन आपको सामने ही दिख जाएगा, लेकिन लाइव स्टीकर को पाने के लिए अलग तरीका है। और आप नीचे दी गयी पिक्चर में सर्किल वाले ऑप्शन को चुनेंगे। 3. Instagram की story में live sticker को लगाने के लिए आप नीचे...

अपने मनपसंद राजनीतिक राजनेता के साथ राजनीतिक बैनर PicsArt से आसानी से कैसे बनाये

दोस्तो आज के डिजिटल समय में हर किसी बच्चे, नोजवान के साथ-साथ बूढ़े व्यक्तियों के ज़ुबान पर राजनीतिक नेताओ के नाम रहते है, एक समय में किसी व्यक्ति के प्रति इतना सम्मान और लोकप्रियता फ़िल्म अदाकारों के पास होती थी। लेकिन आज के डिजिटल जमाने मे बच्चे से लेकर बूढ़े तक सब नेताओ के साथ एक बढ़िया सेल्फी ओर बहतरीन सी पिक्चर चाहता है, ताकि वो नेताओ के साथ ली गयी पिक्चर को अपने सोशल मीडिया के एकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर बना सके और लोगो को जानकारी दे सके कि आप किस राजनीतिक पार्टी से जुड़े ओर किसके लिए काम कर रहे है। कुछ लोग तो ऐसे बैनर बनाने में एक्सपर्ट है जिन्हें इस पोस्ट को पढ़ने की कोई आवश्यक्ता नही है, लेकिन जिनको अपने पोलिटिकल बैनर बनाने नही आते है तो उनके लिए पोस्ट बहुत ही लाभदायक हो सकती है। क्योंकि की आप android मोबाइल की एक App के माध्यम से बहुत आसानी से बिल्कुल फ़्री में अपना मनपसंद राजनीतिक बैनर बना सकते है। आइये जानते है कैसे- 1. दोस्तो इसके लिए सबसे पहले अपने Android मोबाइल के प्लेस्टोर से PicsArt की नाम की App को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने बाद इस app को अपने मोबाइल में open करे...