Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Delete

WhatsApp ला रहा है Auto delete फीचर, जिससे कुछ समय बाद खुद डिलीट हो जाया करेंगे मैसेज-

WhatsApp इस दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन गया है, ओर जबसे desktop version आया है WhatsApp का तबसे आफिस में Team के लोगो को connect करके काम करने में आसानी हो गयी है, ओर एक बहुत ही लाभदायक कदम भी रहा है WhatsApp के लिए desktop version बनाने के बाद उसको इस्तेमाल में लाना। किया आपने कभी सोचा था कि WhatsApp Auto delete message फीचर के जैसा भी WhatsApp यूजर के लिए कोई ऐसा अपडेट लाएगा, जिससे आप अपने समय के अनुसार किसी भी चैट में अनचाहे message जो आप किसी बातचीत में नही रहना देना चाहते है ओर बात खत्म होने के बाद आप उनको Auto delete message करना चाहते हैं तो आप बिलकुल आने वाले समय मे अपने WhatsApp एकाउंट से कर पाएंगे, ये एक बहुत बड़ी खुशखबरी है WhatsApp यूजर के लिए। WhatsApp जबसे facebook ने खरीदा है तब से लेकर WhatsApp जल्दी-जल्दी नए updates आते रहते है। WhatsApp ने हाल ही में मोस्ट अवेटिड फीचर Dark Mode को लॉन्च किया था। लंबे समय से लोग इस फीचर का इंतजार कर रहे थे, लेकिन WhatsApp के  Dark mode फीचर का WhatsApp यूजर ने काफी मजाक उड़ाय...

WhatsApp पर delete मैसेज को कैसे पढ़ें।

WhatsApp दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला सोशल मीडिया नेटवर्क बन चुका है। अब तक कि 500 करोड़ लोगों के द्वारा उनके मोबाइल में डाउनलोड किया जा चुका है और साथ ही साथ 103k review के साथ 4.3 rating भी है। किसी भी कंपनी के सॉफ्टवेयर को App स्टोर से इतना ज्यादा मात्रा में डाउनलोड होना और उसकी इतनी बेहतरीन rating होना ये सॉफ्टवेयर की खुबियत दर्शाता है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp की ऐसे tricks के बारे में बताएंगे जो आपको शायद नही पता होगा।  WhatsApp ने साल 2017 में मेसेज भेजने के बाद उसे डिलीट करने का फीचर दिया था। इसका इस्तेमाल गलत कॉन्टैक्ट/ग्रुप को भेजे गए मेसेज को delete करने के लिए किया जाता है। Delete किए गए मेसेज को फिर से ऐक्सेस करने के लिए WhatsApp में कोई फीचर नहीं है। हालांकि, यहां हम आपको एक खास ट्रिक के बारे में बता रहे हैं जिससे कि आप delete किए गए मेसेज को पढ़ सकेंगे। हम सब जानते है की हम अपने original WhatsApp में किसी के भी द्वारा भेज दिए गए मैसेज को उनके ही द्वारा उसको भेजने के तुरंत बाद delete करने के बाद हम उनके मैसेज को नही पढ़ पा...