Skip to main content

Posts

Showing posts with the label new Bug

Windows 7 Bug User को कंप्यूटर बंद करने या Reboot करने से रोकता है।

दोस्तो Windows7 तकनीक जगत का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला ओपरेटिंग सिस्टम रहा था और आज के दौर में भी Windows7 हिंदुस्तान के हर ऑफिस में इस्तेमाल किया जा रहा है। Windows7 अब तक के माइक्रोसॉफ्ट के सबसे बेहतरीन ओपरेटिंग सिस्टम में से एक है। फिलहाल ही में बहुत सारी ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार एक बहुत खतरनाक BUG जो किसी अनजान जगह से Windows7 के यूजर को हिट कर रहा था, Windows7 यूजर ने रिपोर्ट में बताया कि लगातार वो एक popoup message अपनी कंप्यूटर की स्क्रीन पर पा रहे हैं, जिसमे लिखा है की "You don't have permissions to shut down this computer" जब भी यूजर अपने कंप्यूटर को बंद करने या उसको reboot करने की कोसिस करते है। अभी तक इस bug की किसी भी यूजर को पूरी जानकारी नही है। आखिरी दो दिन से यूजर इस bug के हल के लिए अपना दिमाग और सर खुजा रहे हैं, लेकिन अच्छी खबर ये है कि माइक्रोसॉफ्ट ने इनके हल के लिये कम से कम तीन temporary workarounds ओर एक unofficial fix पा लिए है, जिसमे परेशान होने वाली कोई बात नही है। The Temporary Workarounds यह सेक्शन सोमवार 10 फरवरी ए...