Skip to main content

Posts

Showing posts with the label status

WhatsApp स्टेटस के वीडियो को कैसे डाउनलोड करें Android मोबाइल में।

जैसे कि आप सभी जानते है कि WhatsApp मैसेंजर दुनिया का सबसे ज्यादा लोगो के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया नेटवर्क है। दोस्तो WhatsApp ने 24 फरवरी 2017 को अपना 8वा बर्थडे बनाया, ओर 24 फरवरी 2017 को ही WhatsApp ने बाकी सोशल मीडिया नेटवर्क Snapchatt ओर Facebook स्टोरी की तरह ही WhatsApp ने अपने यूजर के लिए यही फीचर गिफ्ट किया, जिसके बाद WhatsApp पर स्टेटस वाला फीचर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला फीचर बन गया। ओर बहुत से दोस्तो को अपने दोस्तों के वीडियो स्टेटस इस कदर पसंद आ जाते है कि उन वीडियो स्टेटस डाउनलोड न करने के कारण अपने दोस्तों को उनको send करने के लिए बोलते है। लेकिन अब आपके लिए हमने ये जानकरी निकाली है कि कैसे किसी को बिना बताए आप अपने friend के स्टेटस को अपने मोबाइल में कैसे डाउनलोड कर सकते है। दोस्तो कुछ ही आसान से step में आप WhatsApp स्टेटस के वीडियो को डाउनलोड कर सकते है। चलिए तस्वीर के जरिये जानते है- दोस्तो सबसे पहले आपको अपने Android मोबाइल में playstore एक छोटी सी App को डाउनलोड करना है जिसका नाम है- Files by Google- इस App को अपने Android मो...