Skip to main content

Posts

Showing posts with the label get

Twitter पर फॉलोवर कैसे बढ़ाये ?

Twitter भी सोशल मीडिया की दुनिया का एक बहुत ही महत्वपूर्ण नेटवर्क बन चुका है, जहाँ लोग अपने चाहिते पर्सनालिटी की दिनचर्या को फॉलो करके देख सकता है। और वो अपनी बात भी किसी को भी टैग करके आगे रख सकता है, लेकिन जब भी लोग Tiwtter जैसे सोशल मीडिया नेटवर्क पर एकाउंट बनाता है तो कुछ दिन बाद ही उसको अपने इस्तेमाल से निकाल देता है, क्योंकि ट्विटर में उसको मज़ा बिना ज्यादा फोल्लोवर के नही आता है। और Twitter नेटवर्क कुछ ज्यादा इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि ज्यादातर नेता, अभिनेता, ओर सर्विस कंपनी अपना ऑफिसियल स्टेटमेंट twitter के माध्यम से लोगो के बीच तक पहुंचती है। Twitter पर फ़ॉलोवर कैसे बढ़ाएं - अपने पीछे फ़ॉलोवर का होना बहुत बडी बात होती है, लेकिन फ़ॉलोवर की तभी उनकी इतनी महत्वपूर्णता होगी जब वो आपके एकाउंट के फ़ॉलोवर रियल ओर genuine हो, क्योंकि सभी यूजर अपने फॉलोवर इसलिए बढ़ाना चाहता है जिससे कि उसके सारे फॉलोवर उसके एकाउंट से की गई पोस्ट को लाइक, कमेंट के साथ-साथ शेयर भी करें। अपना एकाउंट बनाने के बाद आपको कुछ अपनी मनपसंद पहचान को फॉलो कर सकते है। ओर उसके बाद आप अपने ट्विटर एकाउं...

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बिना कैसे पाएं Netflix सब्सक्रिप्शन।

दोस्तो आज की इस डिजिटल दुनिया मे बहुत सारे मनोरंजन के ऐसे प्लेटफॉर्म आ गए है, जिसकी वजह से लोग अपना पूरा दिन Internet  पर बिना किसी परवाह के निकाल देते है। उनमें से एक विदेशी प्लेटफार्म है, Netflix जो कि पूरी दुनिया में बहुत तेजी से लोगो के बीच प्रशिद्ध हुआ है। ओर Netflix पहली बार दुनिया मे 1997 में उनके संस्थापक Reed Hastings ओर Marc Randolph के द्वारा लाया गया।  Netflix पर सबसे पहले दिखाए जाने वाली TV सीरीज 'House of Cards' थी। और लोग इस प्लेटफार्म पर वो सारी डॉक्यूमेंट्री, मूवीज़ ओर ड्रामा सीरियल सीरीज बहुत शौक से देखते है। जिसके कारण Netflix डिजिटल दुनिया मे सबसे ज्यादा देखा जाने वाला प्लेटफार्म बन गया है। ओर लोग Netflix के सब्सक्रिप्शन के लिए अपने दोस्तों और भाइयो से उनके Netflix एकाउंट का पासवर्ड शेयर करते है, ओर कभी कभी दोस्त या कोई और परिवार का सदस्य अपना Netflix एकाउंट का पासवर्ड शेयर करने से मना कर देता है। लेकिन दोस्तो आपको इसकी चिंता करने की कोई आवस्यकता नही है, क्योंकि हम आपको इस ब्लॉग में बताएंगे कि आप कैसे बिना किसी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के आप Netflix...