Skip to main content

Posts

Showing posts with the label WhatsappPay

अब तक के 5 WhatsApp विशेषताएं जो आपके याद नही होगी ।

WhatsApp लगातार कई वर्षों से लोगो का सबसे मनपसंद सोशल नेटवर्क App रहा है और लोगो के इसी प्यार और इस्तेमाल के कारण आज भी WhatsApp सबसे ज्यादा पूरी दुनिया मे इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया नेटवर्क App है। सुरुआत में WhatsApp को सिर्फ एक दूसरे को संदेश भेजने के लिए प्रयोग किया जाता रहा, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, WhatsApp नए विशेषताएं अपडेट करते चला गया और आज के वर्तमान समय मे WhatsApp प्रोफेशनल आफिस, ओर बिज़नेस में बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला सॉफ्टवेयर App बन गया है। जैसे आप सभी जानते है जबसे WhatsApp को Facebook ने खरीदा है तबसे लेकर Facebook टीम ने Whatsapp ऐप्प को लोगो के लिए ज्यादा लाभदायक बनाने के लियर बहुत सारे अपडेट दिए, जिनमे से कुछ विशेषताएं ऐसी अपडेट की है जिससे कि कुछ WhatsApp यूजर नासमझ है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp 5 ऐसे विशेषताएं के बारे में बताएंगे जिनसे आप परिचित ना हो। 1. Dark Mode/ डार्क मोढ WhatsApp का नया डार्क मोड फीचर लोगो के बीच मे पिछले एक साल से काफी चर्चित रहा। WABetaInfo के अनुसार , WhatsApp ड...