Skip to main content

Posts

Showing posts with the label in

दुनिया को कट, कॉपी, पेस्ट देने वाले वेज्ञानिक टेसलर का निधन ।

दुनिया को कट, कॉपी, पेस्ट जैसी कमांड देने वाले दिग्गज अमेरिकी कंप्यूटर वेज्ञानिक लॉरेंस "लैरी टेसलर" का निधन ही गया है। वह 74 वर्ष के थे। टेसलर ने ये कमांड 1973 में ईजाद की थी। कंप्यूटर की दुनिया मे ये कमांड रोजाना अनगिनत बार इस्तेमाल की जाती है। उनके निधन से अमेरिका के सिलिकॉन वैली शहर में शोक की लहर है। उन्होंने इसी शहर से अपना कैरियर सुरु किया था। अमेरिका कंपनी ज़ेरॉक्स कॉर्पोरेशन ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, ' कट, कॉपी ओर पेस्ट के खोजकर्ता ओर ज़ेरॉक्स के पूर्व शोधकर्ता लैरी टेसलर का सोमवार को निधन हो गया। हमारे रोजमर्रा के काम को आसान करने वाले शख्श को श्रंद्धांजलि।' जबकि सिलिकॉन वैली के कंप्यूटर हिस्ट्री म्यूजियम ने ट्वीट में कहा, 'टेसलर ने कट कॉपी ओर पस्टेक आविष्कार कर सभी के लिए कंप्यूटर साइंस ट्रेनिंग को आसान बनाया।' टेसलर ने ज़ेरॉक्स पाल आल्टो रिसर्च सेंटर के अलावा अमेज़न, एप्पल, ओर याहू में भी काम किया था। एप्पल में उन्होंने मुख्य वेज्ञानिक के रूप में 1980 से लेकर 1997 तक अपनी सेवाएं दी थी। ==============================================...

Whatsapp पर नया नंबर पुराने एकाउंट पर एक ही फोन में कैसे update करें ।

Whatsapp आज की दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला सोशल मीडिया नेटवर्क बन चुका है। और  अब तो आप Whatsapp पर पुराने whatsapp के साथ नए नंबर को अपडेट कर सकते है, जिसमे की आपके पुराने whatsapp की चैट के साथ पिक्चर्स ओर वीडियो भी नए नंबर वाले Whatsapp पर आ जायेंगे। जिसमे की आप को कुछ आसान से Step को फॉलो करना होगा जो कि Whatsapp की FaQ ओर पालिसी के अनुसार है। Whatsapp कहता है कि आप अपने सारा डेटा जो व्हाट्सएप्प पर शेयर करते है जो कि किसी दोस्त या रिस्तेदार को करते है, वो आप सब ट्रांसफर कर सकते है जब भी कभी आप अपना व्हाट्सएप्प account का नंबर change करते है, ओर साथ-ही-साथ वो सब ग्रुप जिसमे आप ऐड हुए होते है या किसी ग्रुप के आप एडमिन होते है वो सब भी ऐसा ही रहेगा नंबर बदलने के बाद जैसा पुराने नंबर व्हाट्सएप्प एकाउंट पर था। लेकीन एक चीज़ हमेशा अपने धियान में रखे नंबर बदलते हुए वो डेटा तभी वापस आएगा, अगर आप नंबर एक ही फोन में बदलते हैं, जिसमे आप पुराने नंबर वाला व्हाट्सएप्प इस्तेमाल कर रहे थे। जब भी कभी आप नंबर बदलते हैं अपने व्हाट्सएप्प एकाउंट पर तो एक चीज़ हमेशा ध...

How to make subpages or Dropdown Menu in blogger / ब्लॉगर में उपपृष्ठ कैसे बनाये ।

Google Blogger मुख्य pages के Subpages बनाने की अनुमति नहीं देता है, लेकिन फिर भी उनमें से बहुत से अपने दोस्त (कोड भाषा मास्टर) से पूछते हैं कि वह Html कोड या CSS द्वारा किसी भी Pages के subpages को आसानी से कैसे बना सकता है क्युकी आप आसानी से Class और subclass या pages बना सकते हैं। Pages, Subpages, Class और Subclass बनाने के लिए, आपको एक अच्छा प्रोग्रामर होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस लेख में आपको इन सभी चीजों के बारे में जानने को मिलेगा की आप आसानी से अपने Blogger में Subclass, Pages और Subpages कैसे बना सकते हैं। ➨ Sign in your Blogger Account / अपने Blogger खाते में लॉगिन करें - a2ztechnicalsolution/website-adsense-blogging यह एक फ्रेश Blogger अकाउंट है और अपने Blogger अकाउंट में Login करने के बाद आप Layout में जाएंगे जहां आपको HTML कोड / Javascript  के गैजेट्स को जोड़ना होगा। अगली तस्वीर में आप आसानी से देख सकते हैं। जहाँ आपको Page, Subpages बनाने के लिए अपना HTML code डालना होगा। a2ztechnicalsolution/website-ad...