Skip to main content

WhatsApp पर delete मैसेज को कैसे पढ़ें।


WhatsApp दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला सोशल मीडिया नेटवर्क बन चुका है। अब तक कि 500 करोड़ लोगों के द्वारा उनके मोबाइल में डाउनलोड किया जा चुका है और साथ ही साथ 103k review के साथ 4.3 rating भी है। किसी भी कंपनी के सॉफ्टवेयर को App स्टोर से इतना ज्यादा मात्रा में डाउनलोड होना और उसकी इतनी बेहतरीन rating होना ये सॉफ्टवेयर की खुबियत दर्शाता है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp की ऐसे tricks के बारे में बताएंगे जो आपको शायद नही पता होगा। WhatsApp ने साल 2017 में मेसेज भेजने के बाद उसे डिलीट करने का फीचर दिया था। इसका इस्तेमाल गलत कॉन्टैक्ट/ग्रुप को भेजे गए मेसेज को delete करने के लिए किया जाता है। Delete किए गए मेसेज को फिर से ऐक्सेस करने के लिए WhatsApp में कोई फीचर नहीं है। हालांकि, यहां हम आपको एक खास ट्रिक के बारे में बता रहे हैं जिससे कि आप delete किए गए मेसेज को पढ़ सकेंगे।



हम सब जानते है की हम अपने original WhatsApp में किसी के भी द्वारा भेज दिए गए मैसेज को उनके ही द्वारा उसको भेजने के तुरंत बाद delete करने के बाद हम उनके मैसेज को नही पढ़ पाएंगे और ना ही जान पाएंगे कि उन्होंने आपको किया मैसेज भेजा है। WhatsApp यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर देता है। 200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ यह इस वक्त यह दुनिया का नंबर 1 instant मेसेजिंग ऐप है। बीते कुछ सालों में  WhatsApp को कई अपडेट और फीचर मिले हैं। इन्हीं में से एक है delete मेसेज। इस फीचर को कंपनी ने साल 2017 में लॉन्च किया था। इसके जरिए यूजर गलती से भेजे गए मेसेज को तुरंत delete कर सकते हैं। delete किए जाने के बाद ये मेसेज ग्रुप या पर्सनल चैट से हट जाते हैं। Delete किए जाने के बाद इन मेसेज को कोई देख नहीं सकता। हालांकि, एक खास तरीका है, जिसके जरिए आप डिलीट किए गए मेसेज को देख और पढ़ सकते हैं। इन trick के माध्यम से आप WhatsApp पर ही delete किये हुए मैसेज को दोबारा पढ़ पाएंगे ओर जो आपको ये चाहते थे कि आप उनके द्वारा WhatsApp पर गलती से या जान पुचकर किये हुए मैसेज को delete कर दिया गया है और अब आपको नही तो पता चलेगा तो अब वो गलतफहमी में रहेंगे।



आप अपने android मोबाइल के playstore से एक app को डाउनलोड करना होगा, क्योंकि हम जो आपको WhatsApp से delete मैसेज के बारे में जो बात कर रहे हैं वो सिर्फ और सिर्फ Android मोबाइल के बारे में है।
WhatsApp चैट में delete किए गए मेसेज को पढ़ने के लिए आपके पास ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए। अगर आप ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से deleted मेसेज को पढ़ सकते हैं, आगे आप step-By-step जान सकते है।


1- सबसे पहले अपने फोन में गूगल play store से WhatsRemoved+ ऐप डाउनलोड करें।


2- डाउनलोड किए जाने के बाद ऐप को वे सारे ऐक्सेस दे दे जिनकी परमिशन वह मांग रहा है।


3- परमिशन दिए जाने के बाद ऐप में वापस जाएं, इसके बाद आपको Yes का विकल्प का चयन जिससे के ये आप के मैसेज को रिकॉर्ड कर सके और आपको इस आपका फायदा delete मैसेज को पढ़ने का अवसर मिल सके।


4- यहां आपसे उन ऐप के बारे में पूछा जाएगा की आप को सी App के delete मैसेज को पढ़ना चाहते हैं जिनमे में आपके ज्यादातर सोशल मीडिया के एकाउंट्स आते है, जिनके नोटिफिकेशन को आप सेव रखना या ऐप में हुए बदलाव को चेक करना चाहते हैं।



5- ऐप्स की लिस्ट में से WhatsApp को चुनें ओर उसके बाद Android मोबाइल के नोटिफिकेशन्स सेटिंगस में जाकर WhatsRemoved+ on करना होगा।



6- अगली स्क्रीन पर Allow टैप करें और Yes, Save Files को सिलेक्ट करें। ऐसा करने के बाद ऐप की सेटिंग पूरी हो जाएगी और यह इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा।


7- इसके बाद  WhatsApp पर आने वाले सारे नोटिफिकेशन के साथ ही delete किए गए मेसेज भी आपको यहां सेव मिलेंगे।



8- डिलीट मेसेज को देखने के लिए आपको केवल इस ऐप को ओपन कर टॉप बार में WhatsApp सिलेक्ट करना है।



जरूरी बात का भी रखें ध्यान-

दोस्तो एक बात हमेशा याद रखै जब भी आप किसी भी App को permission देते हो जाने मोबाइल से तो आपका सारा डेटा थर्ड पार्टी के पास भी जोटा है, WhatsRemoved+ एक थर्ड पार्टी ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल delete किए गए मेसेज को पढ़ने के लिए किया जा सकता है क्योंकि WhatsApp में ऐसा कोई फीचर नहीं मिलता। हालांकि, यहां यह जानना जरूरी है कि यह एक थर्ड पार्टी ऐप है और यह फोन में आने वाले  OTP और बैंक बैलेंस डीटेल को भी ऐक्सेस करता है। हो सकता है कि यह ऐप आपके डेटा को किसी दूसरे थर्ड पार्टी ऐप को बेच दे। ऐसे में अगर आप इस ऐप को इस्तेमाल करते हैं, तो आपके डेटा के ऊपर लगातार खतरा बना रहेगा। ऐसे में बेहतर यही रहेगा कि आप इस ऐप को तभी यूज करें जब आपको delete किए गए मेसेज को वाकई में पढ़ने या देखने की जरूरत हो। दोस्तो इस पोस्ट पर कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको ये पोस्ट कैसी लगी।


======================================================================================
                                           Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================

Comments

Popular posts from this blog

How to Get a Birth Certificate in Uttar Pradesh: Online & Offline Guide Step by Step

    How to make online birth certificate   Hey folks in Meerut, what's good? If you’ve recently welcomed a little one into your family, you’re probably thinking about getting that all-important birth certificate sorted. Back in the day, this meant endless trips to dusty government offices, but in 2025, Uttar Pradesh has gone all tech-savvy, making the process smoother than a fresh lassi! Whether you’re chilling in Shastri Nagar or hustling in Pallavpuram, you can now get your child’s birth certificate online or offline with ease. Let’s dive into how tech is revolutionizing this process in our very own UP, with a step-by-step guide that’s as simple as ordering momos from your favorite app. The Digital Leap: Online Birth Certificate in UP The Digital Leap: Online docs Imagine sitting at home, sipping chai, and getting your kid’s birth certificate without stepping out. That’s the power of UP’s e-governance platforms like e-nagarsewaup.gov.in and www.edistrict.up.gov.in . Th...

Unlocking IMO Video Calling App: Hidden Features & Why It’s Perfect for Indians

Some hidden features of imo app New Delhi, May 10, 2025 – In today’s fast-paced world, staying connected with friends, family, and colleagues across the globe is easier than ever, thanks to video calling apps. Among the many options available, the IMO video calling app has emerged as a favourite for millions, especially in India, where affordable and reliable communication is a priority. But did you know that IMO is more than just a video calling tool? Packed with hidden features and unbeatable advantages, IMO is quietly revolutionising how we connect. Let’s dive into what makes this app special, how to use its lesser-known features, and why it’s a top pick for Indian users. Why IMO Stands Out in the Video Calling World and Hidden Gems of IMO: Features You Didn’t Know About Features You Didn’t Know About With apps like WhatsApp, Zoom, and Skype dominating the market, you might wonder what sets IMO apart. For starters, IMO offers free international video calls , making it a budget-fri...

Top Hidden Features of Latest iPhones That Most Indians Don’t Know – Step-by-Step Guide

iOS 18.4,Apple iPhone Tips Hey, Dilli walas! Got the latest iPhone or planning to grab one? The new iPhone 16 series and iOS 18.4 (launched April 2025) are packed with some mast features that can make your life super easy. But here’s the thing – most of us Indians, even in Delhi’s tech-savvy crowd, don’t know about these hidden gems! From sharing Wi-Fi like a pro to locking apps with Face ID, these tricks are game-changers. So, let’s dive into the top 8 hidden iPhone features and how you can use them, with easy-peasy steps. Ready? Chal, let’s go! 1. Share Wi-Fi Password with a QR Code Share Wi-Fi Password What’s Cool? In Delhi, whether it’s your PG, cafe, or home, everyone’s always asking for the Wi-Fi password. This feature lets you share it with a QR code – no need to repeat the password like a parrot! How to Do It? Open the Passwords app on your iPhone. Go to the Wi-Fi section. Tap your network and select “Show Network QR Code” . Show the QR code to your friend’s phone, an...