Saturday, March 21, 2020

Microsoft ने अपने 1 billion active यूजर होने के बाद Windows 10 को दिए बेहद आकर्षक new updates.



टेक्निक छेत्र में Bill Gates का बहुत बड़ा योगदान है, Bill Gates ने टेक्निकल छेत्र में windows operating system देकर लोगो का काम करने को तरीके को बहुत आसान बना दिया , ओर अभी फिलहाल में  Microsoft ने इस हफ्ते Windows 10 के लिए एक अरब मासिक Active यूजर को हासिल करने के मील के पत्थर को हासिल कर लिया है, ओर इस खुशी के मौके पर Microsoft ने Windows 10 का नया update दिया है ओर उम्मीद यही है कि लोगो को Microsoft की Windows 10 का new update लोगो को काफी पसंद आएगा। अब इसके बाद windows 10 के नए updateस में यूजर को लाइव टाइलों के बिना नए स्टार्ट मेनू को देखने के साथ-साथ और फ़ाइल एक्सप्लोरर, कैलेंडर और अन्य एप्लिकेशन के लिए नए इंटरफेस में बदलाव किया गया हैं।


Microsoft ने Windows 10 का new updates सभी तरह के यूजर के लिए जिसमे Mac OS, iOS और Android यूजर आते है जो की Windows 10 को इस्तेमाल करते है उनके लिए एक शानदार रूप और मस्त ओर Creative महसूस करने के लिए हैं microsoft ने ये Update को लाया है। Microsoft ने  Windows10 के updates में  logo पिछले फ्लैट वर्गों की जगह लेता है जो लाइव टाइल के साथ अच्छी तरह से काम करते हैं।ओर Microsoft ने Windows 10 के new updates में इस बार टाइल्स ओर स्टार्टर मेनू के साथ-साथ paint में update दिया है।


अगर संछेप में बताया जाए तो Windows 10 के new updates के बारे में बताया जाए यह है, जैसे कि Windows 10 के old updates में पहले हमें स्टार्टर मेनू के साथ जो टाइल्स आते थे एक तो वो live नही थे पहले ओर उसके साथ ही windows 10 के old updates में स्टार्टर टाइल्स के menu के साथ सामने windows 10 की menu आती थी, लेकिन Windows 10 के new updates को बहुत Microsoft ने अपने यूजर के लिए बहुत आकर्षक बनाया है। Windows 10 के new updates में स्टार्टर Menu के टाइल्स को लाइव देखेंगे, ओर Microsft ने Windows 10 के new updates में इस बार जैसे हम स्टार्टर Menu के किसी भी सॉफ्टवेयर या application को cursor से ओपन करने के लिए देखेंगे तो उस App या Software पहले इस्तेमाल किया हुआ आपको ओपन हो जाएगा।



Microsoft की Windows इनसाइडर्स टीम ने कहा है कि लाइव टाइलें दूर नहीं जा रही हैं, लेकिन भविष्य में विंडोज 10 उपयोगकर्ताओं को लाइव टाइल और ऐप आइकन के बीच स्विच करने देगा - जो कि डुअल स्क्रीन PC के लिए Windows 10 एक्स स्टार्ट मेनू पर एकमात्र विकल्प है। दोस्तो इसका अभी microsoft ने Windows 10 के new updates के लिए एक वीडियो अपलोड किया था Instagram में जिसे आप नोचे क्लिक करके देख सकते है।




======================================================================================
                                             Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================


Friday, March 20, 2020

Nokia 8.3 5G smartphone के नाम से Nokia ने किया अपने पहले 5G smartphone को launch -



फिलहाल में Nokia मोबाइल कंपनी ने Nokia 8.3 5G smartphone को हिंदुस्तान की मोबाइल मार्किट में लॉन्च किया गया। जो कि Nokia कमपनी का आधिकारिक तौर पर पहला 5G smartphone होगा। और आप सभी जानते है Nokia मोबाइल के कमपनी को लोगो के बीच Nokia के भरोसेमंद मोबाइल की वजह से जाना जाता था। Nokia मोबाइल कंपनी का  2000-2012  जमाना रहा है, ऐसा नही है कि Nokia ने मोबाइल बनाने बंद कर दिए थे, Nokia कमपनी का भी संकट का दौर रहा है, ओर उस संकट के समय में Nokia कम्पनी में Microsoft ने जान डाली थी, और उसके बाद nokia मोबाइल ने windows ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मार्किट में Nokia का windows मोबाइल को उतारा, जिसके बाद Nokia का windows ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मोबाइल को काफी लोगो के बीच पसंद किया गया लेकिन ज्यादा दिन मार्किट में नही चला। उसके बाद Nokia ने Android ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मोबाइल बनाए और वो मार्किट में फिर से अपने पहले विश्वास के साथ लोगो के बीच मे जगह बनाने में कामयाब हो रही है।


Nokia 8.3 5G smartphone अब तक का Nokia का सबसे बेहतरीन 64 mega pixel camera के साथ मोबाइल मार्किट में लॉन्च हुआ है, ओर tech gully में nokia के Nokia 8.3 5G smartphone की काफी चर्चा हो रही है, चर्चा का खास कारण बना हुआ Nokia 8.3 5G smartphone का 64 mega pixel का Camera. इस आर्टिकल में हम आपको Nokia 8.3 5G smartphone मोबाइल के सभी ऐसे फीचर्स को बताएंगे जो कि Nokia 8.3 5G Smartphone को दूसरों मोबाइल से अलग बनाता है। Nokia 8.3 5G smartphone में 7nm प्रोसेस बेस्ड स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर मौजूद है। Nokia 8.3 5G smartphone एक मिड-रेंज smartphone है, ये Nokia 8.3 5G smartphone Nokia 8.1 अपग्रेडेड version ह, ओर Nokia 8.3 5G smartphone में स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर मौजूद है, जो कि इंटीग्रेटेड 5G मॉडेम के साथ आता है, ओर साथ ही Nokia 8.3 5G smartphoneके पंच होल डिस्प्ले भी दिया गया है। ओर आपकी जानकारी के लिए बता दु Nokia ने Nokia 8.3 5G smartphone के साथ-साथ Nokia कंपनी ने Nokia 5.3, Nokia 1.3 ओर Nokia 5310 फ़ीचर फोन को भी लॉन्च किया है।





जैसा की हमने आपको बताया है कि Nokia 8.3 5G smartphone एक premium रेंज मोबाइल है, जो की थोड़ा मंहगा होगा। Nokia 8.3 5G smartphone की कीमत हिंदुस्तान की मार्किट में लगबग 47800 रुपये रखी गयी है और यूरो में ये कीमत 599EUR होगी। और Nokia 8.3 5G smartphone की कीमत उसके बेस 6GB RAM ओर 64 GB स्टोरेज की है। वही, 8GB/128GB variant को कीमत लगबग 52,000 रुपये रखी है। Nokia कंपनी ने जानकारी दी है कि इस गर्मी में इसे Europe मे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, फिलहाल कंपनी ने हिन्दुस्तान में Nokia 8.3 5G smartphone की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नही दी है। लेकिन हिंदुस्तान में इसकी लॉन्चिंग तारीख का अनुमान अगले 3 महीने का ही लगाया जा रहा है।


Nokia 8.3 5G smartphone के specifications -



Nokia 8.3 5G smartphone में FHD+ रेसोल्यूशन ओर ऑलवेज-ऑन HDR सपोर्ट के साथ 6.8 इंच पयोरडिस्प्ले स्क्रीन दी गयी है, FHD+ से यहाँ मतलब है (Full High Defination) की मोबाइल की स्क्रीन का जो रेसोल्यूशन 2220*1080 pixels का होगा, ओर Nokia 8.3 5G smartphone में 7nm प्रोसेस बेस्ड स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर मौजूद है। Nokia 8.3 5G smartphone के बैक में 3D गोरिल्ला गिलास दिया गया है और फिंगरप्रिंट सेंसर यहाँ साइड माउंटेड है ओर Nokia 8.3 5G smartphone ग्राहकों को पोलर नाईट कलर ऑप्शन में मिलेगा। Nokia 8.3 5G smartphone को फुल एडवांस तकनीक के साथ मोबाइल के यूजर के लिए मार्किट में लाया गया है। Nokia 8.3 5G में फोटोग्राफी के लिए पयोरव्यू क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। और पयोरव्यू क्वाड सेटअप का प्राइमरी कैमरा 64MP का है जो Nokia 8.3 5G smartphone को दूसरे स्मार्टफोन से खास बनाता है। इसके अलावा Nokia 8.3 5G smartphone में 4k अल्ट्रा HD सपोर्ट के साथ 12 MP वाइड एंगल कैमरा, 2 MP मैक्रो कैमरा ओर 2MP डेप्थ कैमरा भी मौजूद है। Nokia 8.3 5G smartphone में सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 24 MP का कैमरा दिया गया है, ओर Nokia 8.3 5G smartphone में खास फीचर जो को Action Camera Mode को सपोर्ट करता है। Nokia 8.3 5G एक android डिवाइस है और ये स्टॉक Android 10 पर चलता है, इसकी बैटरी 4,500 mAH की है और टाइप C चार्जर के जरिये फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलेगी, ओर Nokia 8.3 5G smartphone की बैटरी inbuilt बैटरी होगी जिसको निकाला नही जा सकता। ओर Nokia 8.3 5G smartphone में GSM/ HSPA/ LTE/ 5G के नेटवर्क को इस्तेमाल कर सकते है। और हा Nokia 8.3 5G smartphone में आप दो SIM को एक बार मे इस्तेमाल कर पाएंगे और दोनों SIM को लगाने का आकार Nano SIM का होगा।


अगर आप Nokia 8.3 5G smartphone को खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो यह मोबाइल आपके लिए एक बेहतरीन सौदा होगा, ओर आप सभी जानते है Nokia के मोबाइल के भरोसे के बारे में, Nokia ने हमेशा अपने ग्रहको को खुश किया है मोबाइल के specification के साथ-साथ मजबूत डिस्प्ले ओर बॉडी प्रदान करता है।


======================================================================================
                                             Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================

Thursday, March 19, 2020

WhatsApp ला रहा है Auto delete फीचर, जिससे कुछ समय बाद खुद डिलीट हो जाया करेंगे मैसेज-


WhatsApp इस दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन गया है, ओर जबसे desktop version आया है WhatsApp का तबसे आफिस में Team के लोगो को connect करके काम करने में आसानी हो गयी है, ओर एक बहुत ही लाभदायक कदम भी रहा है WhatsApp के लिए desktop version बनाने के बाद उसको इस्तेमाल में लाना। किया आपने कभी सोचा था कि WhatsApp Auto delete message फीचर के जैसा भी WhatsApp यूजर के लिए कोई ऐसा अपडेट लाएगा, जिससे आप अपने समय के अनुसार किसी भी चैट में अनचाहे message जो आप किसी बातचीत में नही रहना देना चाहते है ओर बात खत्म होने के बाद आप उनको Auto delete message करना चाहते हैं तो आप बिलकुल आने वाले समय मे अपने WhatsApp एकाउंट से कर पाएंगे, ये एक बहुत बड़ी खुशखबरी है WhatsApp यूजर के लिए।


WhatsApp जबसे facebook ने खरीदा है तब से लेकर WhatsApp जल्दी-जल्दी नए updates आते रहते है। WhatsApp ने हाल ही में मोस्ट अवेटिड फीचर Dark Mode को लॉन्च किया था। लंबे समय से लोग इस फीचर का इंतजार कर रहे थे, लेकिन WhatsApp के  Dark mode फीचर का WhatsApp यूजर ने काफी मजाक उड़ाया। लेकिन Technical लोग एक फीचर के आने के बाद तुरंत नए फीचर के बारे में जानना चाहते हैं, ऐसे में WhatsApp के नए फीचर का खुलासा हो गया है। WhatsApp ने कुछ बीटा यूजर्स के लिए Auto delete message फीचर जारी किया है। क्या है WhatsApp का Auto delete message फीचर क्या हैं ? इसके फायदे और कैसे करेंगे प्रयोग आपको बताते हैं -



WhatsApp के नए फीचर को फिलहाल WhatsApp Auto delete message फीचर के नाम से जाना जा रहा है, इसके तहत यूजर्स को मैसेज को Auto delete message करने की सुविधा दी जाएगी। इसका मतलब यह है कि आपको message के लिए एक निश्चित समय चुनना होगा, उसके बाद यह message खुद ही डिलीट हो जाएंगे। यह सुविधा WhatsApp के ग्रुप और पर्सनल चैट दोनों के लिए दी जाएगी, इसमें आपको एक घंटे से लेकर एक साल तक का समय चुनना होगा। उस निश्चित समय के बाद आपके message खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे यानी कि Auto delete message हो जाएंगे। मान लीजिए कि आपको कोई मैसेज एक घंटे बाद delete करना है, तो आप निश्चित समय के ऑप्शन में एक घंटा चुनेंगे। इसके बाद ठीक समय के बाद WhatsApp पर आपका मैसेज खुद ही delete हो जाएगा। एक बीटा यूजर के मुताबिक यह समय एक घंटा, एक दिन, एक हफ्ता, एक महीना और एक साल तक का हो सकता है, अगर आप मैसेज Delete नहीं करना चाहते हैं तो आप इस ऑप्शन को Off भी कर सकते हैं, जिसके बाद आपकी चल रही WhatsApp चैट का कोई भी मैसेज Auto Delete message नही होगा।

जानिए कैसे करेगा काम WhatsApp का Auto Delete Message फ़ीचर - 



इस फीचर को सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है। ऐसे में आप अभी इसका प्रयोग नहीं कर पाएंगे, लेकिन जब यह WhatsApp का Auto delete message फीचर लॉन्च कर दिया जाएगा तब आप आसानी से इसका प्रयोग कर सकते हैं। अगर आप इसका प्रयोग पर्सनल चैट के लिए कर रहे हैं तो आपको उस व्यक्ति की चैट पर जाकर 'Delete Message' विकल्प क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको एक पॉप-अप खुला दिखेगा, इसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप मैसेज को कितनी समय बाद Delete करना चाहते हैं। आपको एक घंटा, एक दिन, एक हफ्ता, एक महीना और एक साल में से एख विकल्प चुनना होगा, अगर आप मैसेज delete नहीं करना चाहते हैं तो आप इसे Off भी कर सकते हैं। अगर देखा जाए तो WhatsApp का Auto delete message फीचर कुछ केटेगरी के लोगो को बहुत पसंद आने वाला है, जो ये नही चाहेंगे कि उनकी कोई पर्सनल चैट किसी के भी हाथ लगें ओर उनकी किसी भी बातों का फैमिली के किसी भी मेंबर के सामने प्रदफ़ाश हो।


वहीं ग्रुप में भी आपको यही प्रक्रिया अपनानी होगी, ग्रुप में आप जब ऐसा करेंगे तो वह निश्चित समय पूरे ग्रुप में आपके द्वारा भेजे गए मैसेजों की एक्साइरी तय कर देगा।आपको बता दें कि अभी तक Whatsapp में ऐसा कोई Auto delete Message फीचर नहीं है, इसकी launching की तारीख भी तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि Whatsapp के ब्रॉडकास्ट फीचर को प्रयोग करने वाले लोगों को काफी पसंद आने वाला है। लेकिन WhatsApp ने Auto delete message फीचर अपने WhatsApp version के beta यूजर के लिए अभी फिलहाल दिया गया है।



======================================================================================
                                                  Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================

Wednesday, March 18, 2020

WhatsApp पर delete मैसेज को कैसे पढ़ें।


WhatsApp दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला सोशल मीडिया नेटवर्क बन चुका है। अब तक कि 500 करोड़ लोगों के द्वारा उनके मोबाइल में डाउनलोड किया जा चुका है और साथ ही साथ 103k review के साथ 4.3 rating भी है। किसी भी कंपनी के सॉफ्टवेयर को App स्टोर से इतना ज्यादा मात्रा में डाउनलोड होना और उसकी इतनी बेहतरीन rating होना ये सॉफ्टवेयर की खुबियत दर्शाता है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp की ऐसे tricks के बारे में बताएंगे जो आपको शायद नही पता होगा। WhatsApp ने साल 2017 में मेसेज भेजने के बाद उसे डिलीट करने का फीचर दिया था। इसका इस्तेमाल गलत कॉन्टैक्ट/ग्रुप को भेजे गए मेसेज को delete करने के लिए किया जाता है। Delete किए गए मेसेज को फिर से ऐक्सेस करने के लिए WhatsApp में कोई फीचर नहीं है। हालांकि, यहां हम आपको एक खास ट्रिक के बारे में बता रहे हैं जिससे कि आप delete किए गए मेसेज को पढ़ सकेंगे।



हम सब जानते है की हम अपने original WhatsApp में किसी के भी द्वारा भेज दिए गए मैसेज को उनके ही द्वारा उसको भेजने के तुरंत बाद delete करने के बाद हम उनके मैसेज को नही पढ़ पाएंगे और ना ही जान पाएंगे कि उन्होंने आपको किया मैसेज भेजा है। WhatsApp यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर देता है। 200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ यह इस वक्त यह दुनिया का नंबर 1 instant मेसेजिंग ऐप है। बीते कुछ सालों में  WhatsApp को कई अपडेट और फीचर मिले हैं। इन्हीं में से एक है delete मेसेज। इस फीचर को कंपनी ने साल 2017 में लॉन्च किया था। इसके जरिए यूजर गलती से भेजे गए मेसेज को तुरंत delete कर सकते हैं। delete किए जाने के बाद ये मेसेज ग्रुप या पर्सनल चैट से हट जाते हैं। Delete किए जाने के बाद इन मेसेज को कोई देख नहीं सकता। हालांकि, एक खास तरीका है, जिसके जरिए आप डिलीट किए गए मेसेज को देख और पढ़ सकते हैं। इन trick के माध्यम से आप WhatsApp पर ही delete किये हुए मैसेज को दोबारा पढ़ पाएंगे ओर जो आपको ये चाहते थे कि आप उनके द्वारा WhatsApp पर गलती से या जान पुचकर किये हुए मैसेज को delete कर दिया गया है और अब आपको नही तो पता चलेगा तो अब वो गलतफहमी में रहेंगे।



आप अपने android मोबाइल के playstore से एक app को डाउनलोड करना होगा, क्योंकि हम जो आपको WhatsApp से delete मैसेज के बारे में जो बात कर रहे हैं वो सिर्फ और सिर्फ Android मोबाइल के बारे में है।
WhatsApp चैट में delete किए गए मेसेज को पढ़ने के लिए आपके पास ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए। अगर आप ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से deleted मेसेज को पढ़ सकते हैं, आगे आप step-By-step जान सकते है।


1- सबसे पहले अपने फोन में गूगल play store से WhatsRemoved+ ऐप डाउनलोड करें।


2- डाउनलोड किए जाने के बाद ऐप को वे सारे ऐक्सेस दे दे जिनकी परमिशन वह मांग रहा है।


3- परमिशन दिए जाने के बाद ऐप में वापस जाएं, इसके बाद आपको Yes का विकल्प का चयन जिससे के ये आप के मैसेज को रिकॉर्ड कर सके और आपको इस आपका फायदा delete मैसेज को पढ़ने का अवसर मिल सके।


4- यहां आपसे उन ऐप के बारे में पूछा जाएगा की आप को सी App के delete मैसेज को पढ़ना चाहते हैं जिनमे में आपके ज्यादातर सोशल मीडिया के एकाउंट्स आते है, जिनके नोटिफिकेशन को आप सेव रखना या ऐप में हुए बदलाव को चेक करना चाहते हैं।



5- ऐप्स की लिस्ट में से WhatsApp को चुनें ओर उसके बाद Android मोबाइल के नोटिफिकेशन्स सेटिंगस में जाकर WhatsRemoved+ on करना होगा।



6- अगली स्क्रीन पर Allow टैप करें और Yes, Save Files को सिलेक्ट करें। ऐसा करने के बाद ऐप की सेटिंग पूरी हो जाएगी और यह इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा।


7- इसके बाद  WhatsApp पर आने वाले सारे नोटिफिकेशन के साथ ही delete किए गए मेसेज भी आपको यहां सेव मिलेंगे।



8- डिलीट मेसेज को देखने के लिए आपको केवल इस ऐप को ओपन कर टॉप बार में WhatsApp सिलेक्ट करना है।



जरूरी बात का भी रखें ध्यान-

दोस्तो एक बात हमेशा याद रखै जब भी आप किसी भी App को permission देते हो जाने मोबाइल से तो आपका सारा डेटा थर्ड पार्टी के पास भी जोटा है, WhatsRemoved+ एक थर्ड पार्टी ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल delete किए गए मेसेज को पढ़ने के लिए किया जा सकता है क्योंकि WhatsApp में ऐसा कोई फीचर नहीं मिलता। हालांकि, यहां यह जानना जरूरी है कि यह एक थर्ड पार्टी ऐप है और यह फोन में आने वाले  OTP और बैंक बैलेंस डीटेल को भी ऐक्सेस करता है। हो सकता है कि यह ऐप आपके डेटा को किसी दूसरे थर्ड पार्टी ऐप को बेच दे। ऐसे में अगर आप इस ऐप को इस्तेमाल करते हैं, तो आपके डेटा के ऊपर लगातार खतरा बना रहेगा। ऐसे में बेहतर यही रहेगा कि आप इस ऐप को तभी यूज करें जब आपको delete किए गए मेसेज को वाकई में पढ़ने या देखने की जरूरत हो। दोस्तो इस पोस्ट पर कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको ये पोस्ट कैसी लगी।


======================================================================================
                                           Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================

Sunday, March 15, 2020

Credit Card ओर Debit Card के सिक्योरिटी को लेकर बदलाव किए गए नियम के बारें में जाने।


दोस्तो हमारे देश मे 2014 के बाद जबसे अम्बानी ने Jio के फ्री INTERNET सर्विस का ऑफर दिया था, उस दिन से हमारे देश मे डिजिटल छेत्र में क्रांति आ गयी, कुछ भी चीज़ रातोरात धड़ल्ले से प्रशिद्ध हों जाती है ओर अगले ही दिन पूरा भारत उसे जानने लगता है। दोस्तो Internet का अपने मोबाइल में ज्यादा इस्तेमाल के कारण हम नुख्सान उठा रहे हैं। Android Playstore पर बहुत ऐसी App है जो आपसे परमिशन के नाम पर आपकी ऐसी प्राइवेसी से समझौता कर लेती है जिससे कि आपकी आपके मोबाइल में छुपी हुई गुप्त जानकारी उनतक उन अप्प के द्वारा पहुँच जाती है, ओर फिर आपको ब्लैकमेल करके या आपके details से आपको कॉल करके आपके डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पैसे ले जाएगा और उसके बाद आपका बैंक एकाउंट खाली हो जाएगा। तो बैंक एकाउंट कस्टमर को मद्देनजर रखते हुए RBI यह नियम लाया गया है।


डिजिटल ट्रांजेक्शन से जुड़े फ्रॉड पर रोक लगाने के लिए रिजर्व बैंक के नए नियम 16 मार्च (सोमवार) से लागू हो जाएंगे। इन नियमों से डेबिट और क्रेडिट कार्ड के दुरुपयोग पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। आरबीआई ने इस संबंध में जनवरी 2020 में अधिसूचना जारी की थी। ये नियम सभी डेबिट-क्रेडिट कार्ड (फिजिकल और वर्चुअल) पर लागू होंगे। यानी कि जो आप अपने Debit card या Credit की डिटेल्स जो paytm या phonepe के माध्यम से जो पैसा किसी third party या merchant को pay करते है, उन यूजर के लिए उनकी security के उधेश्य के लिए ये नए नियम लागू होंगे।


हालांकि, यह नए नियम प्रीपेड गिफ्ट कार्ड्स और मेट्रो कार्ड पर लागू नहीं होंगे। आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि वे डेबिट-क्रेडिट कार्ड जारी/फिरसे जारी करते समय उन्हें केवल भारत में एटीएम और प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल्स पर ट्रांजेक्शन के लिए सक्रिय करें। नए नियम के अनुसार केवल अब डेबिट-क्रेडिट कार्ड के साथ सिर्फ एटीएम और पीओएस टर्मिनल पर इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। यानी कि आप अपने एकाउंट के पैसे ATM Debit card या फिर credit card सिर्फ और सिर्फ पैसे को शॉपिंग या किसी ओर खरीदारी के लिहे मॉल या शॉप में PoS मशीन द्वारा स्वाइप करके Payment कर सकते है या फर ATM मशीन से ही पैसे निकाल पाने के लिए इस्तेमाल करने के लिए बेहतर होगा और सरकार लोगो को सिर्फ और सिर्फ ऐसे debit card ओर credit card को ATM मशीन से पैसे निकालने ओर PoS मशीन पर स्वाइप करके इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेगी।


अगर आप डेबिट-क्रेडिट कार्ड ग्राहक हैं और आपने अभी तक अपने कार्ड से कोई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, कॉन्टेक्टलेस ट्रांजेक्शन या इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन नहीं किया है तो कार्ड पर ये सेवाएं 16 मार्च से अपने आप बंद हो जाएंगी। रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से कहा है कि वे मोबाइल एप्लीकेशन, लिमिट मोडिफाई करने के लिए नेट बैंकिंग विकल्प और इनेबल व डिसेबल सेवा सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध करवाएं। साफ़ सब्दो में RBI ने ये कहा है कि अगर आपके पास एटीएम Debit card ओर Credit Card है और आप उसका इस्तेमाल नही कर रहे हैं तो ये सेवाएं आपके ATM ओर 16 मार्च से बंद कर दी जाएगी।


ग्राहक अगर अपने कार्ड के स्टेटस में कोई बदलाव करते हैं या कोई अन्य करने की कोशिश करता है तो बैंक एसएमएस/ई-मेल के जरिए ग्राहक को अलर्ट करेगा और सूचना भेजेगा। इससे तुरंत आपको ये पता चल जाएगा कि कोई आपके एकाउंट के ATM Debit card ओर Credit Card से अगर कोई illegal तरीक़े से पैसे निकालने की छेड़छाड़ करता है तो आपको तुरंत पता चल जाएगा जिसके बाद आप अपने Debit card या Credit card का PIN चेंज करके अपने जमा की हुई बैंक में राशि को सुरक्षित रख सकते है।




======================================================================================
                                                 Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================