Saturday, February 29, 2020

Youtube से कोई भी चैनल कैसे पैसे कमाते हैं।


सभी जानते है Youtube ने बहुत लोगो को सेलेबेरिटी बनाया है और अब बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेबेरिटी Youtube पर अपना चैनल बना कर लोगो को अपनी रोजाना की ज़िंदगी के बारे में दिखा रहे हैं और उनके फैन उनके चैनल को काफ़ी पसंद कर रहे है और भारी मात्रा में उनके चैनल को Subscribe कर रहे हैं। आप देंखें तो हिंदुस्तान में 2014 के बाद बहुत से ऐसे नाम है जो एक आम इंसान की तरह अपनी ज़िंदगी जी रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने मोबाइल और INTERNET के दम पर अपना नाम भारत की मोस्ट फॉलोवर वाले सेलेबेरिटी में आ गए हैं। जैसे कि आप सभी जानते है भारत के सबसे ज्यादा trending वीडियो बनाने वाले लोगो के कुछ नामों को Amit Bhadana, Ashish Chanchlani, Round2Hell, Chauhan Vines, BB ki Vines, Carry Minati ओर बहुत से ऐसे नाम जिन्होंने सिर्फ और सिर्फ YouTube के दम पर अपना नाम कमाया है।


हर कोई चाहता है digitally पैसा कमाने की जिसमे सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके लोग पैसा कमाने चाह रहे हैं, लेकीन लोग चाहते हैं उनके चैनल पर पहले दिन से पैसा आने लगे जोकि अशम्भव है। कोई भी सोशल मीडिया नेटवर्क आपको तबतक पैसा कमाने का मौका नही देगा जबतक आपके चैनल ये प्लेटफार्म के पास ऑडियंस न हो। और Youtube पर चैनल बनाने के बाद कुछ वीडियो अपलोड करने होंगे अपने चैनल पर , क्योंकि अगर आप ज्यादा से ज्यादा वीडियो अपने चैनल पर डालते है तो आपको आपके चैनल की monetization प्रक्रिया में आसानी होगी। बिल्कुल आप निश्चिन्त रहिये आपको अपने youtube चैनल पर किस किस प्रक्रिया को पूरा करना होता है उसके बारे में हम आपको detail में एक-एक स्टेप के द्वारा बताएंगे।

1. जब आप अपना चैनल बनाते है तो धियान रहे आपके चैनल का नाम ऐसा हो जिसे लोग आसानी से Youtube पर सर्च करके आपकी वीडियो को देख सके।

2. अपने Youtube चैनल के लिए एक बेहतरीन से कवर pic ओर डिस्प्ले पिक्चर भी बनाइये।

3. ओर अपने चैनल के About सेक्शन में कुछ ऐसा description दे, जिससे कि लोगो को लगे कि आप professional Youtuber है।

4. जब भी कभी आप अपने चैनल पर वीडियो Upload करें तो धियान रहे कि आपकी वीडियो के Title में आपकी वीडियो का पूरा summary हो या उस वीडियो का मैसेज हो।

5. ओर आपके चैनल पर लगातार 365 दिन के अंदर आपकी वीडियो को कम से कम 4000 मिनट तक लोगो के द्वारा देखा जाना चाहिए।

6. आपके चैनल पर Monetization के विकल्प को Enable करने के लिए ऊपर दिए हुए नंबर 5 के साथ-साथ 1000 subscriber हो जाने चाहिए।

7. ओर अगर आप अपने चैनल के लिए अपने original वीडियो बनाकर upload करते है तो आपके चैनल पर कोई copyright strike नही लगेगी, ओर भविष्य में आपका चैनल सुरक्षित रहेगा। ओर इससे आपके चैनल को Youtube पर ज्यादा subscribe या Audience को मिलने का मौका रहेगा।

8. अगर आपने अपने चैनल पर अपने ही original वीडियो डाले है, तो आपके चैनल को Youtube monetization के लिए approve करेगा , अगर वीडियो आपने किसी ओर चैनल के डाले है तो YouTube आपके चैनल को monetization के लिए approve नही करेगा।

9. ओर अगर आपके चैनल पर copyright strike लगी है तो monetization के लिए अपने चैनल को Youtube के पास न भेजे, अगर हो सके तो उस strike को वापस लेने लिए appeal कर सकते है।

10. ओर अपने चैनल की वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा से view पाने के लिए उन वीडियो के लिंक को ल सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, twitter, instagram.



======================================================================================
                                             Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================






Sunday, February 23, 2020

Whatsapp Hidden Feature: ब्लू टिक के बिना भी आप जान सकते हैं कि आपका मैसेज पढ़ा गया है या नहीं।


ब्लू टिक से पहले, Whatsapp एक ही मार्क दिखाता था जब हम मैसेज भेजते थे अपने दोस्तो को, लेकिन वो Whatsapp ने बदल दिया है जो कि अब मैसेज भेजने ओर मैसेज के डिलीवरी होने के बाद अब दो ग्रे टिक आते है। Whatsapp ब्लू टिक अबसे आसान तरीका है ये जानने का की आपका मैसेज जो आपने अपने दोस्त को भेजा है किया वो आपके दोस्त तक पहुँच गया है या नही, अगर आपका मैसेज दो ब्लू टिक दिखाता है तो इसका मतलब आपका मैसेज आपके दोस्त के पास चला गया है, अब चाहे आपका दोस्त आपके मैसेज का रिप्लाई करें या ना करें। लेकिन ब्लू टिक आने बाद आपका मैसेज वहां पहुँच जाता है जहाँ आप भेजना चाहते थे। हालांकि , Whatsapp ने ब्लू टिक को बंद करने का बहु ऑप्शन दे रखा है, अगर हम चाहे तो ब्लू टिक ऑप्शन को बंद कर सकते है।

Blue tick का इतिहास -

इससे पहले हम आगे बढ़ते है आइये नजर डालते है Whatsapp के ब्लू टिक फ़ीचर के इतिहास पर। सबसे पहले Whatsapp ने 'ब्लू टिक' 2014 में प्रसारित किया था, ब्लू कलर का मतलब था कि जो आपने मैसेज अपने दोस्त को भेजा था वो उसने पढ़ लिया है। लेकिन फिहलाल में Whatsapp सिर्फ और सिर्फ एक ही टिक मार्क दिखाता है जब आप किसी को मैसेज भेजते हैं और जैसे ही वो मैसेज रिसीवर के पास पहुँच जाता है तो वो दो ग्रे टिक में बदल जाता है।

अब चलो हैक को बताते है, यहाँ हम समझ रहे हैं कि आपने किसी अपने एक दोस्त को मैसेज भेजा है जिसने अपने whatsapp पर ब्लू टिक बंद कर रखा है।


Step 1: अपने दोस्त को WhatsApp पर एक वॉइस मैसेज भेजें।

Step 2: अगर रिसीवर ने आपके मैसेज को सुना तो उस वॉइस मैसेज पर एक ब्लू टिक दिखेगा।

Step 3: वो वॉइस मैसेज पर ब्लू टिक तब भी दिखायेगा अगर रिसीवर ने ब्लू टिक ऑप्शन बंद कर रखा है।

यह सब हैक नया कुछ नही है, यह error सबसे पहले देखा गया था मार्च 2018 में। यह हैक ट्रिक आपके एंड्राइड डिवाइस पर बिल्कुल काम करेगी, लेकिन ये थोड़ी अजीब सी ट्रिक है। यह कहा गया है की, WhatsApp के कारण दुनिया के बड़े बिजनेसमैन 'जेफ बेज़ो'स' का फ़ोन whatsapp के मैसेज के कारण हैक कर लिया गया था, ओर फिलहाल में India के इलेक्शन के टाइम पर opposition लीडर के फोन की Whatsapp चैट ओर व्हाट्सप्प ग्रुप को Spyware एक Israeli कंपनी के द्वारा हैक कर लिया गया था।

किसी भी टेक्निकल समयस्या का हिंदी में जवाब जानने के लिए आप हमसे सीधा contact us में जाकर हमसे संपर्क कर सकते है।

======================================================================================
                                                  Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================

Friday, February 21, 2020

Twitter पर फॉलोवर कैसे बढ़ाये ?


Twitter भी सोशल मीडिया की दुनिया का एक बहुत ही महत्वपूर्ण नेटवर्क बन चुका है, जहाँ लोग अपने चाहिते पर्सनालिटी की दिनचर्या को फॉलो करके देख सकता है। और वो अपनी बात भी किसी को भी टैग करके आगे रख सकता है, लेकिन जब भी लोग Tiwtter जैसे सोशल मीडिया नेटवर्क पर एकाउंट बनाता है तो कुछ दिन बाद ही उसको अपने इस्तेमाल से निकाल देता है, क्योंकि ट्विटर में उसको मज़ा बिना ज्यादा फोल्लोवर के नही आता है। और Twitter नेटवर्क कुछ ज्यादा इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि ज्यादातर नेता, अभिनेता, ओर सर्विस कंपनी अपना ऑफिसियल स्टेटमेंट twitter के माध्यम से लोगो के बीच तक पहुंचती है।

Twitter पर फ़ॉलोवर कैसे बढ़ाएं -



अपने पीछे फ़ॉलोवर का होना बहुत बडी बात होती है, लेकिन फ़ॉलोवर की तभी उनकी इतनी महत्वपूर्णता होगी जब वो आपके एकाउंट के फ़ॉलोवर रियल ओर genuine हो, क्योंकि सभी यूजर अपने फॉलोवर इसलिए बढ़ाना चाहता है जिससे कि उसके सारे फॉलोवर उसके एकाउंट से की गई पोस्ट को लाइक, कमेंट के साथ-साथ शेयर भी करें। अपना एकाउंट बनाने के बाद आपको कुछ अपनी मनपसंद पहचान को फॉलो कर सकते है। ओर उसके बाद आप अपने ट्विटर एकाउंट से नीचे दिए गए ट्विटर हैंडल को फॉलो करना होगा  -                                           👇👇👇👇                   👇👇👇👇 


👆 इन दोनों Twitter एकाउंट को फॉलो करने के बाद आपको 100% फॉलो बैक मिल जाएगा, उसके बाद आप उनको प्रमोट करने लिए मैसेज में request कर सकते है तो वो आपको टैग करके प्रमोट कर देंगे, ओर देखिए कोई भी twitter यूजर आपको तब तक आपको बिना फॉलो बैक दिए फॉलो नही करेगा तब तक आपके ट्वीट में वजन न हो।
आप उसके बाद अगर whatsapp से अपने सोशल मीडिया को प्रमोट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए whatsapp ग्रुप पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते है।
                               👇👇👇👇


इस whatsapp ग्रुप से आप अपने सारे डिजीटल लिंक को प्रमोट कर सकते है, ओर अगर टेक्निकल सहायता की जरूरत हो तो बिल्कुल आप हमें पर्सनल मैसेज कर सकते है।
ओर अगर Twitter पर अपना समय देकर कुछ genuine फ़ॉलोवर पाना चाहते हैं तो आपको कुछ इस तरह की पोस्ट के नीचे 100% follow back लिख कर अपना कमेंट करना होगा।

ये एक वो टीम का हिस्सा है जो इस समय अपने फ़ॉलोवर को बढ़ाने के लिए लगे हुए है, ऐसा करके आप दिन के 90 से 100 तक फॉलोवर बढ़ा सकते है और सारे फॉलोवर genuine होंगे।

ऐसी ही कुछ टेक्नीकल सहायता के लिए आप जॉइन ओर फॉलो कर सकते है ऊपर दिये हुए एकाउंट से।


======================================================================================
                                                      Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================


दुनिया को कट, कॉपी, पेस्ट देने वाले वेज्ञानिक टेसलर का निधन ।


दुनिया को कट, कॉपी, पेस्ट जैसी कमांड देने वाले दिग्गज अमेरिकी कंप्यूटर वेज्ञानिक लॉरेंस "लैरी टेसलर" का निधन ही गया है। वह 74 वर्ष के थे। टेसलर ने ये कमांड 1973 में ईजाद की थी। कंप्यूटर की दुनिया मे ये कमांड रोजाना अनगिनत बार इस्तेमाल की जाती है। उनके निधन से अमेरिका के सिलिकॉन वैली शहर में शोक की लहर है। उन्होंने इसी शहर से अपना कैरियर सुरु किया था।


अमेरिका कंपनी ज़ेरॉक्स कॉर्पोरेशन ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, ' कट, कॉपी ओर पेस्ट के खोजकर्ता ओर ज़ेरॉक्स के पूर्व शोधकर्ता लैरी टेसलर का सोमवार को निधन हो गया। हमारे रोजमर्रा के काम को आसान करने वाले शख्श को श्रंद्धांजलि।' जबकि सिलिकॉन वैली के कंप्यूटर हिस्ट्री म्यूजियम ने ट्वीट में कहा, 'टेसलर ने कट कॉपी ओर पस्टेक आविष्कार कर सभी के लिए कंप्यूटर साइंस ट्रेनिंग को आसान बनाया।' टेसलर ने ज़ेरॉक्स पाल आल्टो रिसर्च सेंटर के अलावा अमेज़न, एप्पल, ओर याहू में भी काम किया था। एप्पल में उन्होंने मुख्य वेज्ञानिक के रूप में 1980 से लेकर 1997 तक अपनी सेवाएं दी थी।


======================================================================================
                                                 Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================

Thursday, February 20, 2020

Instagram पर अपने दोस्तों या क़रीबी को कैसे फॉलो करें।


Instagram भी सोशल मीडिया की दुनिया का बहुत ज्यादा लोगो के द्वारा सबसे ज्यादा समय देने और इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफॉर्म है। Instagram का इतने लोगो के बीच इस्तेमाल किये जाने का Instagram के स्टोरी फ़ीचर के साथ-साथ बहुत सारे फ़ीचर मुख्य कारण है। और दुनिया की तमाम बड़ी पर्सनालिटी Instagram का इस्तेमाल करके अपने चाहने वाले फैन के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते है। अगर आपने भी Instgram पर अपना एकाउंट बना लिया है और उसके बाद आप अपने जानने वाले या करीबी दोस्त के साथ-साथ कोई भी जगह पर रहने वाले से जुड़ना चाहते है तो आप इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें।

Instagram पर कैसे ढूंढे अपने दोस्त को-


मान लीजिए आपने Instagram पर अपना नया एकाउंट बनाया है या फिर Facebook से लॉगिन किया है तो Instagram आपको आपके कुछ दोस्त बनाने के लिए आपको उनकी प्रोफाइल दिखायेगा जहाँ से वो दोस्त बन जाते है और एक दूसरे को फॉलो कर लेते है। लेकिन अगर कोई आपका दोस्त आप को नही मिल रहा है तो आप उनको कुछ आसान से स्टैप फॉलो करके पा सकते है। Instagram पर एकाउंट बनने के बाद अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे, ओर आप अपने सीधे हाथ की साइड के ऊपर तीन लाइन जो है उसपर क्लिक करेंगे।


इसके बाद आपको नीचे दिये गई पिक्चर में देख सकते है Discover करने के बाद आपको Instgram केवल वो सख्शियत या हस्ती की फॉलो करने के लिए प्रोफाइल दिखायेगा जो कि उस समय पर हिंदुस्तान में लोगो के द्वारा ज्यादा देखे जाते है या फॉलो करें जा रहे होते है। यहां से आप तमाम लोगो को फॉलो कर सकते है।



Location या किसी भी event से दोस्तो को कैसे फॉलो करें-


अगर आप कभी अचानक से से कही इवेंट में ग्रुप पिक्चर लेते है दोस्तो के साथ ओर वो दोस्त आपको instagram पर नही मिल पा रहे हैं तो आप उस इवेंट को search में जाके इवेंट ले नाम #हैशटैग के साथ ढूंढ सकते है, जैसे कि उदहारण के तौर पर आपने जिस event में पिक्चर ली थी, उस event का नाम Malang Party था तो आप इसी Event के नाम से #MalangParty के साथ सर्च करके अपने दोस्तों को ढूंढ सकते है।





दोस्तो सोशल मीडिया और Internet की किसी भी सहायता को हिंदी में पाने के लिए आप हमसे contact कर सकते है।


======================================================================================
                                                       Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================